DBT Complete Process all Step,DBT add/remove teacher,verify,dropout student Gaurdian Aadhar Details

DBT Complete Process all Step,DBT add/remove teacher,verify,dropout student Gaurdian Aadhar Details

#DBTApp,#प्रेरणाDBTएप
प्रेरणा डीबीटी एप पर Prerna DBT में ऐप को Install करना ,Prerna DBT में Teachers को Add करना,Prerna DBT में बच्चों को ड्रॉपआउट तथा वेरीफाई करना, Prerna DBT में टीचर को क्लास Allot करना ,Prerna DBT में बच्चे की डिटेल को एडिट करना ,Prerna DBT में अभिभावक के आधार कार्ड को स्कैन करके डिटेल भरना,Prerna DBT में अभिभावक के बैंक अकाउंट की डिटेल भरना,Prerna DBT में Details वेरीफाई करना ,Prerna DBT में बच्चों की डिटेल को वेरीफाई करना,Prerna DBT में वेरीफाई रिपोर्ट को देखना यह पूरी प्रक्रिया इस वीडियो में समझाएं गई है*

1:-Prerna DBT Process,dropout/verify Students,fill students details,Gardian Bank/Aadhar details in DBT
https://youtu.be/8P88oVRe9s4

2:-Prerna DBT App पर DBT का कार्य कैसे शुरू करें,प्रेरणा DBT एप,DBT Module,How to use prerna DBT App
https://youtu.be/YlhuFXx2y5g

3:-Prerna DBT App Training BSA Office Bijnor by Anuj sir MIS, प्रेरणा डीबीटी ऐप से कैसे करेंगे डीबीटी
https://youtu.be/slxrkHc7aQo
DBT ऐप से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है इसको ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

 • गूगल प्लेस्टार पर DBT ऐप का नवीन संस्करण उपलब्ध है , जिनके फोन में पुराना वर्जन 1.0.0.9 इंस्टॉल्ड है वो प्लेस्टार पे जाके ऐप को अपडेट कर लें ,

_ऐप को अपडेट करने के पश्चात एक बार क्लियर प्रोफाइल करके दोबारा लॉगिन करें।_

ऐप डाउनलोड करने हेतु लिंक 👉
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.StudentEnrollment

 •  DBT ऐप पर लॉगिन के उपरांत शिक्षकों की प्रदर्शित सूची में यदि आपका Ehrms कोड प्रदर्शित नही हो रहा है अथवा यदि आपके नाम की स्पेलिंग गलत हो या आपका पदनाम गलत शो हो रहा है , तो भी आप वेरिफाई टीचर करते हुए आगे की प्रक्रिया पे बढ़ सकते है

 • यदि कोई शिक्षक विद्यालय पर कार्यरत नही है तो उसको रिमूव करना अनिवार्य है।

 • यदि कोई शिक्षक को Add किया जा रहा है तो वो वेरिफिकेशन के उपरांत ही एक्टिव होगा , तब तक बाकी शिक्षकों को प्रक्रिया में आगे बढ़ने को निर्देशित किया जाए।


 • आपके विद्यालय पे नामांकित बच्चों की संख्या और DBT ऐप में प्रदर्शित संख्या में यदि कोई अंतर दिख रहा है , तो आप ऐप पर प्रदर्शित छात्र छात्राओं को verify या dropout करके आगे की प्रक्रिया पूर्ण करें।
बचे हुए छात्रों की सूची आपको पृथक से प्रेषित कर दी जाएगी, जिसके उपरांत आप उन छात्र छात्राओं का ऐप के माध्यम से वेरिफिकेशन कर सकेंगे ।


यूजर मैन्युअल
DBT एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर " Prerna DBT ' एप को search करें एवं इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें ।

यदि आपके फोन में पहले से एप इंस्टॉल है तो इसको Delete कर ले उसके पश्चात् ' Prerna DBT एप को इंस्टॉल करें ।
इनस्टॉल करने के बाद आपके फोन में प्रेरणा DBT एप का एक आइकन दिखेगा । -
इस आइकन पर क्लिक करके DBT एपको ओपन करें ।
ओपन करने के पश्चात इसमें अपना पंजीकृत मोबाइल डालें ( जिग नंबर पर आपको MDM IVRS कॉन आती है और लॉगिन करे ।
लॉगिन प्रक्रिया के दौरान आप अपने इच्छानुसार , चार अंको का पिन मेट करें , पिन गेट करने के पत्रात रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें , इसके बाद जो पिन आपने बनाया था उस पिन को डालते हए प्रेरणा DBT ऐप में लॉगिन करें ।

लॉगिन करने के पश्चात अगली स्क्रीन पर आपको अपनी इनफार्मेशन व DBT नाम का आइकॉन दिखाई देगा , क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पे आपके विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का विवरण दिखाई देगा ।

यदि कोई अन्य टीचर आपके विद्यालय में कार्यरत है लेकिन उनका नाम मोबाइल नंबर ऐप में प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो " Add new teacher " के बटन पर क्लिक करें । टीचर की पूछी गयी जानकारी को भर कर " Add Teacher " बटन पर क्लिक करें ।
Add new Teacher के बटन पर क्लिक करने के उपरांत आपको अपने अध्यापक का नाम , उनका पद उनका 10 नंबर का मोबाइल नंबर और उनका e - hrms कोड जो की मानव संपदा से मिला है उसको दर्ज करते हुए Add teacher के बटन को दबाएं
सभी शिक्षकों का विवरण भरने के उपरांत नीचे दिए गए सत्यापन के बॉक्स को क्लिक - करते हुए NEXT के बटन पर क्लिक करते हुए आगे बढे क्लिक करने के पश्चात आपको अगली स्क्रीन पर अपने विद्यालय के प्रेरणा पोर्टल पर कुल नामांकित छात्रों का कक्षावार विवरण दिखने लगेगा ।
प्रदर्शित सूची में जो भी छात्र छात्रा किसी कारणवश विद्यालय छोड़ के चले गए है तो उनके नाम के नीचे दिए गए DROP OUT बटन को क्लिक करें , डिलीट किये जाने के कारण भरें को सेलेक्ट करते हुए रिमूव के बटन को क्लिक करें । जो छात्र / छात्रा अभी वर्तमान में विद्यालय में नामांकित है उनके नाम के नीचे दिए गए वेरीफाई के बटन को क्लिक करके उनकी डिटेल को बेरीफाई करें ।
NOTE - सभी नामांकित छात्र छात्राओं को बेरीफाई या ड्रापआउट करने के पश्चात ही आप एप में आगे की प्रक्रिया पर जा पाएंगे ।
आपके द्वारा वेरीफाई किये गए सभी बच्चें इस प्रकार प्रदर्शित होंगे ।


प्रेरणा पोर्टल पर DBT Modul,प्रेरणा पोर्टल पर DBT में अभिभावक की कौन-कौन सी Bank Details भरनी हैप्रेरणा पोर्टल पर DBT Modul,प्रेरणा पोर्टल पर DBT में अभिभावक की कौन-कौन सी Bank Details भरनी है,prerna portal par dbt kaise kare,prerna portal par students ke gaurdian ke bank details ki dbt
प्रेरणा पोर्टल DBT कैसी करें,DBT करने का आसान तरीका,perna portal पर DBT से पहले किन किन बातों का रखें ध्यान,prerna portal par students ke gaurdian ke bank details ki dbt,प्रेरणा पोर्टल DBT कैसी करें,perna portal पर DBT से पहले किन किन,prerna portal par students ke gaurdian ke bank details ki dbt

Prerna DBT Processdropout/verify Studentsprerna DBT app fill students details

Post a Comment

0 Comments